WAR Hindi Movie (2019) Album songs Lyrics in Hindi| Ghungroo Lyrics| Jai Jai Shivshankar Lyrics
War is a 2019 Indian Hindi-language action thriller film directed by Siddharth Anand and produced by Aditya Chopra under his banner Yash Raj Films. Starring Hrithik Roshan, Tiger Shroff and Vaani Kapoor.tIts music was composed by Vishal–Shekhar, with lyrics written by Kumaar, and released under the banner Yash Raj Films Music. All themes are composed by Sanchit Balhara.
List of songs/ Track Listing Of War Movie
1. “Ghungroo”- Arijit Singh, Shilpa Rao
2. “Jai Jai Shivshankar“- Vishal Dadlani, Benny Dayal
3.”War Theme” (Instrumental) – Sanchit Balhara, Ankit Balhara
4.”Kabir’s Theme” (Instrumental) – Sanchit Balhara, Ankit Balhara
5.”Khalid’s Theme” (Instrumental) – Vishal Dadlani
1.”
Ghungroo Lyrics
In Hindi “- Arijit Singh, Shilpa Rao
Credit: गाना: घुंघरू
फिल्म: वॉर
गायक: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव
गीतकार: कुमार
संगीतकार: विशाल-शेखर
————————-~~~————————-**——————————–~~————-
In the sun and sand that sea in the night
And I’m feeling alrightt
And I’m feeling alright
क्यूँ लम्हें खराब करें
आ गलती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
हिन्दीट्रैक्स
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
दिल लेना, दिल लेना जरूरी नहीं है
इन बातों के सिवा भी बातें कई है
१ लम्हें से जयदा की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा न मिलना कही
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
है गलतफेहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
इश्क़ है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठेरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक थाम के तेरा हाथ
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
2.”Jai Jai Shivshankar“- Lyrics in Hindi
Credit:
गाना: जय जय शिवशंकर
फिल्म: वॉर
गायक: विशाल ददलानी, बैनी दयाल
गीतकार: कुमार
संगीतकार: विशाल-शेखर
————————-~~~————————-**——————————–~~————-
तू आज यार घर पे ये बोल दो
आयेंगे देर से फिकरें सब छोड़ दो
आज हक से अपने हिसाब में
हम जो करने चले गलती वो जोड़ लो
तो आज यार कुछ लम्हों के लिए
बिगड़ी राहों पे तुम पैरों को मोड़ दो
आज हक से दुनिया को भूल के
जितने है कायदे वो सारे तोड़ दो
ऊ खुले ग्राउंड में आके
ऊँचा साउंड बजा के
रेड वाला कलर लगा के
नाचेंगे हीरो बनकर
हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
हम नए जो शंकर
की मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
जय जय शिव..
जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
Thank You!! Enjoy Lyrics and stay connected with us !!
YouTube Video – Jai Jai Shivshankar Song – War Movie :
————————-~~~————————-**——————————–~~————-
Read More : Friendzone Lyrics – Dil Bechara Movie | Sushant Singh Rajput Sanjana Sanghi | A R RAHMAN
Read More :-Judaiyaan Lyrics – Darshan Raval
YouTube Thumbnail by: YouTube Thumbnail Image Downloader (HD Quality)
Note: If you find any mistake in lyrics. Please send correct lyrics by contact us Form.