Sajna Ve Sajna Lyrics – Shehnaaz Gill | Sunidhi Chauhan & Divya Kumar | Vicky Vidya Ka Woh Wala | Rajkummar R || Triptii
Sajna Ve Sajna Song Lyrics in Hindi
ले तेरी हो गई यार सजना वे सजना,
हो सजना मेरे यार सजना वे सजना
जो सात समंदर डोल गया
तेरे प्यार में ले बिन बोल गया
ले तेरी हो गई यार सजना वे सजना,
ओह सजना मेरे यार सजना वे सजना
ओह रे ओह सजना ओह.
तुझे भर लूं अपनी आंखों में, इन आंखों को मैं खोलूं ना
खोलूं अपनी बातों में फिर इस दुनिया से बोलूं ना
भर लूं अपनी आंखों में, इन आंखों को मैं खोलूं ना
खोलूं अपनी बातों में फिर इस दुनिया से बोलूं ना
मैं देखूं मैं बात करूं तेरे साथ जीयूं तेरे साथ मरूं
ले तेरी हो गई यार सजना वे सजना,
हो सजना मेरे यार सजना
सजना सजना
तू और किसी का न होना, मैं जीते जी मर जाऊंगी,
तेरी खातिर दुनिया से अब तन्हा ही लड़ जाऊंगी
और किसी का न होना,
मैं जीते जी मर जाऊंगी,
तेरी खातिर दुनिया से अब तन्हा ही लड़ जाऊंगी,
मैं तुझको कहां पिया ये तन-मन तेरे नाम किया
ले तेरी हो गई यार सजना ओह सजना
मेरे यार सजना वे सजना
मन सात समंदर डोल गया
जो तू आंखों से बोल गया
ओह मन सात समंदर डोल गया
जो तू आंखों से बोल गया